Motihari: एसडीओ के निरीक्षण में बिना सूचना के गायब मिले एचएम
प्राथमिक विद्यालय इजोरवारा दक्षिणी उर्दू के छात्राओं को विद्यालय में कीड़ा युक्त घटिया मध्यान्ह भोजन देने के मामले की जांच सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा ने किया .
Motihari: फेनहारा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इजोरवारा दक्षिणी उर्दू के छात्राओं को विद्यालय में कीड़ा युक्त घटिया मध्यान्ह भोजन देने के मामले की जांच सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा ने किया . इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने एसडीआके से घटिया व कीड़ा युक्त भोजन दिए जाने की शिकायत की. छात्राओं ने बताया की निर्धारित मेन्यू के अनुसार कभी भी मध्यान भोजन नहीं बनता है. वहीं विद्यालय प्रधान शिक्षक रंजय कुमार बिना सूचना के विद्यालय से गायब पाए गए.विद्यालय से गायब प्रधान शिक्षक ने लिखित रूप में किसी शिक्षक को प्रभार नही दिए थे.अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए नियमानुसार करवाई की जाएगी .मौके पर बीडीओ निशांत कुमार मौजूद रहे.ऐसे में सवाल उठता है कि अन्य पदाधिकारियों व बीआरपी के निरीक्षण में ऐसी बाते सामने क्यों नहीं आती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
