Motihari: हाई वोल्टेज से लाखों के घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण जले

प्रखंड के अजगरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 अजगरी मठवा टोला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से शुक्रवार देर रात में एक घटना सामने आई.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | September 6, 2025 6:31 PM

Motihari: बंजरिया. प्रखंड के अजगरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 अजगरी मठवा टोला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से शुक्रवार देर रात में एक घटना सामने आई. गांव में अचानक हाई वोल्टेज आने से लोगों के घरेलू उपकरण खराब हो गए.ग्रामीणों के घरों में लगे पंखे और बल्ब जल गए. फ्रिज, कूलर और मोटर भी खराब हो गए. गांव की स्ट्रीट लाइटें भी हाई वोल्टेज की वजह से नष्ट हो गईं. मुखिया वीणा सिंह के पति दीपक कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि समय पर कार्रवाई न होने से यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है