Motihari:शिविर में लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

एसएसबी के तत्वावधान में निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | September 30, 2025 5:50 PM

Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 47 वीं बटालियन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कांगली गांव में मंगलवार को स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत एसएसबी के तत्वावधान में निः शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 47 वीं वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी डा. निशि कान्त, कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा सीमावर्ती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. वही उचित चिकित्सीय परामर्श व निः शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त उक्त शिविर में स्थानीय नागरिकों का उपचार कर उन्हें भी निः शुल्क दवाइयां दी गई. इस अभियान के तहत इसके पूर्व में भी प्रखंड के हरपुर, सेनुअरिया, भरतमही तथा पंटोका में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसके तहत लगभग 1000 सीमावर्ती नागरिकों का चिकित्सीय जांच कर उन्हें परामर्श तथा निः शुल्क दवाइयां दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है