Motihari: बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, लगायी गयी टीका

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के 27 प्रखंडों के सभी कस्तूरबा विद्यालय के बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

By AMRESH KUMAR SINGH | September 20, 2025 6:05 PM

Motihari: मोतिहारी. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के 27 प्रखंडों के सभी कस्तूरबा विद्यालय के बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इनमें शनिवार को सेमरा कस्तूरबा मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ. जिसमें आरबीएसके की टीम द्वारा मेडिकल कैंप मे एनीमिया, आंख, नाक, वजन सहित 42 प्रकार की जांच की गयी. सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया की सेमरा कस्तूरबा मध्य विद्यालय मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया. जिसमें चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गईं एवं वैक्सीनेशन किया गया है. कहा कि यह टीकाकरण जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया जा रहा है. डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा की भारत सरकार के द्वारा 2 अक्टूबर तक देश मे राष्ट्रव्यापी मुहीम चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं व बच्चियों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बेहतर बनाने पर कार्यक्रम संचालित है. जिले में अभी तक करीब 2 हजार 666 एनीमिया की जांच की गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनजरिया, आरबीएस के डीसी ने कहा की प्रखंड क्षेत्र मे 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को यह टिका लेना चाहिए, इस टिका का प्राइवेट में दो हजार से ज्यादा क़ीमत है. कैंप मे टेटनेस, डिप्थीरिया, से बचाव का टिका दिया गया है. वही दवाईयां वितरण की गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक उमेश कुमार राय, आरबीएसके डीसी डॉ शशी मिश्रा, डॉ शशि भूषण प्रसाद, डॉ कृष्णकांत शुक्ला, मारकंडे कुमार सिंह, बीसीएम, एएनएम विभा सिंह, जावद हुसैन, प्रमोद कुमार, सिद्धांत कुमार व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है