दांतों से खींचा बस, बाल से घूमाया सिलेंडर

अगर कुछ करने का हौसला और हिम्मत हो तो पहाड़ों को भी तोड़कर रास्ता बनाया जा सकता है.

By SATENDRA PRASAD SAT | January 3, 2026 10:14 PM

मोतिहारी : अगर कुछ करने का हौसला और हिम्मत हो तो पहाड़ों को भी तोड़कर रास्ता बनाया जा सकता है. कुछ ऐसा ही नासिक के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल कर रहे हैं. मोतिहारी में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर दांतों से गाड़ी को खींच रहे हैं. मोतिहारी पुलिस लाइन में पहुंचे मोहम्मद अब्दुल अपने नाती व पोतों के साथ करतब दिखाकर पुलिसकर्मियों को प्रेरित भी किया हैं. साथ ही एक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में अपनी जिप्सी को दांतों से खींचते हुए दिखाई दिए. एक कलाकार बालों से सिलेंडर उठाकर उसे पूरा घुमाया वहीं एक कलाकार बालों से सिलेंडर को उठाकर उसे घूमा रहे हैं. बालों से बिहार पुलिस की बड़ी बसों को खींच रहे हैं. वही अब्दुल ने कहा कि मेरा पूरा परिवार इस कला को बचाए रखा है और बचपन से हमलोग करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर अपने परिवार को चलाते हैं. अब्दुल के बेटे मोहम्मद जावेद जो बालों से मोतिहारी पुलिस की बड़ी बसों को खींचा,कहा कि हमलोग बचपन से इसकी ट्रेनिंग लेते आए हैं. मोहम्मद जावेद ने कहा कि हमलोग बचपन से इसकी ट्रेनिंग लेते आए हैं. जिसका नतीजा है कि बालों से बसों को खींच रहे हैं. दांतों से सिलेंडर को उठा रहे हैं और कर्तव्य दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है