Motihari: ट्रैक बदलाव को ले गुमटी संख्या 18 रहेगी छह घंटे बंद

क्सौल-सुगौली रेलखंड पर गुमटी संख्या 18 पर ट्रैक बदलाव को लेकर रेलवे गुमटी छह घंटे तक बंद रहेगी.

By AJIT KUMAR SINGH | September 8, 2025 6:48 PM

Motihari: रक्सौल . रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर गुमटी संख्या 18 पर ट्रैक बदलाव को लेकर रेलवे गुमटी छह घंटे तक बंद रहेगी. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी बुधवार को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक फाटक बंद रहेगा. रेलवे के द्वारा पुराने ट्रैक को बदलकर नया ट्रैक लगाया जा रहा है. ताकि सेक्शन में ट्रेन की स्पीड को बढ़ाया जा सके. इसी को लेकर रक्सौल से सुगौली के बीच रक्सौल बाईपास रोड पर स्थित गुमटी संख्या 18 के पास बुधवार को गुमटी बंद कर के ट्रैक को बदलने का काम किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा इसकी अनुमति दी गयी है. रेलवे ने लोगों को बुधवार को इस रास्ते के जगह वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है