Motihari: जन आशीर्वाद से तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार: मुकेश

बिहार में जनता के आशीर्वाद से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. सरकार बनने पर निषाद समाज का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 3, 2025 10:25 PM

Motihari: मोतिहारी : बिहार में जनता के आशीर्वाद से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. सरकार बनने पर निषाद समाज का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा. देश व प्रदेश की सरकार वोट बैंक की राजनीति करने के साथ जनता के मुद्दों को भूल जा रही. युवा बेरोजगार हैं व किसान बेहाल हैं. छात्र-छात्राओं की समस्याएं सरकार नहीं सुन रही. आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. प्रदेश में शासन-प्रशासन किसी की सुधि नहीं ले रहा. विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सरकार बनाओ अधिकार पाओ के तहत शनिवार को जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब थके हुए मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता उब चुकी है. जनता बदलाव के मूड में है. नेता प्रतिपक्ष ने 17 महीने के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देने का काम किया है. कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला देश की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा. दिल्ली, बंगाल व ओड़िशा में निषाद समाज को आरक्षण मिल रहा है, तो बिहार में क्यों नहीं. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सहनी ने कहा कि इस बार सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य होगा. वरुण विजय ने कहा कि आज के दौर में देश-प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, फिर भी युवा बेरोजगार हैं. मुकेश का 12 क्विंटल की माला से स्वागत किया गया. विनोद बेदर्दी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी थी, तो युवाओं को नौकरी मिल रही थी, लेकिन भाजपा-जदयू की सरकार में युवाओं को नौकरियां मिलनी बंद हो गईं. सम्मेलन को चंदन कुमार सहनी, संतोष सहनी, नीतीश द्विवेदी, निर्मला सहनी, विनोद सहनी, रमेश सहनी, प्रभुनाथ सहनी, संजय सहनी, मनोज सहनी, विजय चौधरी, लालबाबू चौधरी, कामेश्वर सहनी आदि ने संबोधित किया. इसके उपरांत पूर्व मंत्री ने पार्टी के लिए विनोद बेदर्दी के गीत को लांच किया. मौके पर निराला, सुरेश सहनी, ओमप्रकाश सहनी, मोहन सहनी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है