Motihari: किराना दुकान से नगद सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी
सीमावर्ती क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने जहां एक किराना दुकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Motihari: घोड़ासहन. सीमावर्ती क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने जहां एक किराना दुकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार की देर रात्रि की बताई जाती जहां लाखों रुपये नगद समेत हजारों के किराना सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना सीमा क्षेत्र से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित जमुनिया गांव स्थित आदित्य किराना दुकान का है. चोरों ने दुकान के पीछे लगे दो किवाड़ों को तोड़कर दुकान में रखे साढ़े तीन लाख नगद, हॉर्लिक्स,जीरा का बोरा, सिगरेट, बोर्नविटा आदि की चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार संबंधित गांव निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे लगे लकड़ी का दरवाजा तोड़ दुकान में घुस कर गल्ला में विक्री का रखा लगभग साढ़े तीन लाख रुपया नगद समेत किराना समान को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है.झरौखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी ने बताया कि चोरी की घटना हुई है.अभीतक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
