Motihari: जीव के सच्चे हितैषी है परमात्मा और सदगुरु

शहर के अहिरवा टोला में मंगलवार को आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | June 3, 2025 5:03 PM

Motihari: रक्सौल. शहर के अहिरवा टोला में मंगलवार को आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ता हरिकिशोर साह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा और सदगुरु से अधिक जीव का सच्चा हितैषी कोई नहीं है. कलयुग में जय गुरुदेव नाम के जाप से सभी को मुक्ति मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि जब मानव शरीर मिला है तो मोह माया को त्याग कर प्रभू का गुणगान करें. गलत आहार, शराब, मांस से दूर रहे. मनुष्य को संत महात्मा पुरुष की खोज करनी चाहिए, तभी जीवन की नाव भवसागर को पार करेगी और इंसान को मोक्ष मिल सकेगा. यह मानव जीवन अनमोल है, मनुष्य का तन बड़े भाग्य से मिला है. ऐसे में सबको गुरुदेव की शरण में आकर प्रभू की उपासना करनी चाहिए. मौके पर जगरनाथ प्रसाद कुशवाहा, छठु मुखिया, राजकिशोर प्रसाद, रामअयोध्या ठाकुर, चिंता देवी, ललीता देवी, साहेबलाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है