Motihari: नोटरी से बने शपथ पत्र पर भी जारी होगी वंशावली

नोटरी पब्लिक या कार्यपालक दण्डाधिकारी दोनों में किसी एक से अभिप्रमाणित या सत्यापित शपथ-पत्र के आधार पर ही जारी की जा सकती है वंशावली.

By AJIT KUMAR SINGH | June 5, 2025 6:25 PM

Motihari: रामगढ़वा.

नोटरी पब्लिक या कार्यपालक दण्डाधिकारी दोनों में किसी एक से अभिप्रमाणित या सत्यापित शपथ-पत्र के आधार पर ही जारी की जा सकती है वंशावली. नोटरी पब्लिक ही इसके लिए है सक्षम कार्यपालिका दण्डाधिकारी के सत्यापित कराने की बाध्यता को किया गया समाप्त. विभाग के इस निर्णय से लोगों की परेशानी कम हो जायेगी. इसको लेकर पंचायती राज विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा है कि वंशावली बनाने में आवेदन कर्ताओं से पंचायत सचिव नोटरी पब्लिक द्वारा अभिप्रमाणित शपथ-पत्र को कार्यपालक दण्डाधिकारी से सत्यापित शपथ-पत्र की मांग करते थे जिससे आवेदकों को काफी परेशानी होती थी. पंचायती राज विभाग ने इसको सरल करते हुए स्पष्ट आदेश निर्गत किया है कि नोटरी पब्लिक द्वारा जारी शपथ-पत्र का कार्यपालक दण्डाधिकारी से सत्यापित कराने की बाध्यता नहीं है क्योंकि नोटरी पब्लिक ही इसके लिए सक्षम है इसी आधार पर पंचायत सचिव वंशावली बनाये. इसकी जानकारी देते हुए प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी इन्द्रजीत कुमार दास ने बताया है विभागीय सचिव के द्वारा निर्गत आदेश की प्रति सभी पंचायत सचिव को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है