Motihari: केविवि में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की सीएसआर सेल द्वारा नेत्रिका आई केयर के सहयोग से पंडित दीन दयाल उपाध्याय परिसर, बलुआ टाल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | August 27, 2025 4:41 PM

Motihari: मोतिहारी : महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की सीएसआर सेल द्वारा नेत्रिका आई केयर के सहयोग से पंडित दीन दयाल उपाध्याय परिसर, बलुआ टाल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विश्वविद्यालय समुदाय तथा आसपास के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिविर के दौरान 100 से अधिक व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई तथा चिकित्सकों की सलाह के अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं.मुख्य चिकित्सक एवं नेत्रिका फाउंडेशन के निदेशक डॉ. कमलेश कुमार ने इस शिविर का नेतृत्व किया .इस अवसर पर सीएसआर सेल की अध्यक्ष एवं प्रबंधन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सपना सुगंधा, डीडीयू परिसर निदेशक प्रो. शिरीष मिश्रा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुभ्रत राय, सीएसआर सेल के सदस्य डॉ. पवन कुमार और डॉ. मनीषा रानी, गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग से डॉ. युगल किशोर दाधीच, प्रबंधन विज्ञान विभाग से डॉ. कमलेश कुमार तथा श्री राजीव रंजन चौबे उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है