Motihari: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में चार बच्चों ने पायी सफलता

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर के चार छात्रों ने अपनी सफलता हासिल कर नाम रौशन किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 11, 2025 5:17 PM

Motihari: रक्सौल. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर के चार छात्रों ने अपनी सफलता हासिल कर नाम रौशन किया है. इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक सी कुमार ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को जारी हुए इस परीक्षा के परिणाम में जेईई केमिस्ट्री क्लासेस के कई छात्रों ने न केवल सफलता हासिल की, बल्कि टॉप रैंक प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया. इस दौरान छात्र पीयूष कुमार ने पूरे बिहार में 23 वीं रैंक प्राप्त की. वहीं रंजीत कुमार को 85 वीं रैंक, नितेश कुमार को 129 वीं रैंक व मौसिम कुमार को 128 वीं रैंक प्राप्त हुई है. वही उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी यहां से छात्रों ने अगस्त 2024 में नेपाल में आयोजित एमसीईईई परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल किया था. छात्र नेशनल मेडिकल कॉलेज, बीरगंज (नेपाल) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. वही सफल हुए इन चारों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक सी कुमार, मुकेश कुमार, साजन कुमार सहित अन्य को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है