Motihari : साइबर फ्राड के साढ़े छह लाख रुपये के साथ चार गिरफ्तार

पुलिस ने मोबाइल झपट कर उससे साइबर फ्राड करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है.

By DIGVIJAY SINGH | December 14, 2025 10:23 PM

लोगों से मोबाइल छिनतई कर उससे करते थे यूपीआई ट्रांजेक्शन चकिया . पुलिस ने मोबाइल झपट कर उससे साइबर फ्राड करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. इस बारे में अस्थायी रूप से शहर के प्रोफेसर कालोनी में रहने वाले विक्रम कुमार झा पिता रमेश चंद्र झा ने एक आवेदन दिया था. इसमें लाल रंग पर सवार तीन अज्ञात के द्वारा रेडमी कंपनी का मोबाइल छिनतई कर उससे यूपीआई ट्रांजेक्शन के द्वारा रुपये की निकासी की बात कही गई है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से छिना गया मोबाइल के अलावा पन्द्रह एंड्रॉयड और नौ की पैड फोन, नकद साढ़े छह लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरकांत कुमार पिता प्रभु भगत, खरलास जौगोलिया, मंजय कुमार पिता दरोगा सहनी, नन्हकार जोगौलिया दोनों थाना मधुबन, राजू कुमार पिता सिकन्दर सहनी, गोविंदा कुमार पिता सुरेन्द्र सहनी दोनों बारा गोविंद थाना चकिया शामिल है. पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में सभी लोगों ने छिनतई के फोन से साइबर फ्राड की बात स्वीकार की है. इसमे तीन छिनतई गिरोह के सदस्य तथा एक चोरी की मोबाइल खरीदने वाला शामिल है. छापेमारी में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय, पुअनि गौरव कुमार, साक्षी स्नेहा सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है