Motihari: चैन पुलिंग करते चार धराए

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को चैन पुलिंग करते चार यात्रियों को पकड़ लिया.

By HIMANSHU KUMAR | October 17, 2025 6:15 PM

Motihari: घोड़ासहन. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को चैन पुलिंग करते चार यात्रियों को पकड़ लिया. घोड़ासहन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि आनंद बिहार से सीतामढ़ी जा रही 04010 मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग कर करीब छह मिनट तक ट्रेन को रोक दिया गया. मामले को लेकर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते प्लेटफॉर्म संख्या दो से चारों यात्रियों को पकड़ लिया. बताया कि चारों के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में बेतिया न्यायालय में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है