Motihari: दो करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

इनरवाभार पंचायत के लपटाहा में दो करोड़ साठ लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास विधायक सुनील मणि तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ किया.

By AMRITESH KUMAR | August 25, 2025 4:16 PM

Motihari: पहाड़पुर . प्रखंड के इनरवाभार पंचायत के लपटाहा में दो करोड़ साठ लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास विधायक सुनील मणि तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ किया. इनरवाभार पंचायत के मुखिया पति नूर आलम के अध्यक्षता व सिसवा मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद के संचालन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता की सूची में शामिल है.पंचायत के जनप्रतिनिधियों और पंचायत के नागरिकों को हर समुचित सुविधा देने के उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा हैं. विधायक श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में विकास का इतिहास लिखा जा रहा है. मैने हमेशा आम जनों की आवाज बनकर काम किया है. मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, राजीव शुक्ला, आनंदी प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार ,राजीव पांडेय कृष्णा प्रसाद, अमरेन्द्र ठाकुर , रिषि गिरी सहित पंचायत के नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है