Motihari: पूर्व जिप सदस्य ने छोड़ी राजद, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पूर्व जिला परिषद सदस्य व राजद जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार यादव ने बुधवार शाम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

By HIMANSHU KUMAR | October 16, 2025 4:09 PM

Motihari: चकिया. पूर्व जिला परिषद सदस्य व राजद जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार यादव ने बुधवार शाम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. अपने खरकी कुंअवा स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भरे मन से इसकी औपचारिक घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल्याणपुर विधानसभा में पार्टी यह सर्वे करा लेती कि वर्तमान विधायक से लोगों में कितनी नाराजगी है. उन्होने राजद पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने मुझे निर्दलीय लड़ने का आदेश दिया है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, अशोक सिंह,मो अजमल, सरोज यादव, बलिराम मुखिया,शेख सेराज,अहमद हुसैन सहित सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है