Motihari: वन विभाग की टीम ने तालाब से मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

ढेकहां गांव स्थित एक तालाब से शनिवार को ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने एक विशाल मगरमच्छ को रेस्क्यू कर निकाला.

By HIMANSHU KUMAR | October 18, 2025 6:19 PM

Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के ढेकहां गांव स्थित एक तालाब से शनिवार को ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने एक विशाल मगरमच्छ को रेस्क्यू कर निकाला. बताया जाता है कि ढेकहां पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बांध के समीप स्थित इस तालाब में विगत एक माह से मगरमच्छ दिखाई दे रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के फॉरेस्टर जितेंद्र कुमार, वनरक्षक धनंजय कुमार, मनीष कुमार व केयरटेकर राजकुमार मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और मगरमच्छ को देखने के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है