Motihari: शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कुहासे का कहर, रफ्तार पर ब्रेक
छठ पर्व सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है.
Motihari: मोतिहारी. छठ पर्व सर्दियों की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर सुबह के समय अधिक दिख रहा है. कई इलाकों में कुहासे के कारण विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर तक हो गई, जिससे सड़क पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेट हाईवे और गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नवंबर के शुरुआती दिनों में इतनी घनी धुंध बहुत कम देखने को मिलती थी. कई जगह खेतों और पेड़ों पर ओस की परत जम रही है , जिससे सुबह का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आया, लेकिन साथ ही ठंड में इजाफा भी महसूस किया गया. मौस जानकारों का कहना है कि जहां भी सड़क किनारे के खेतों में जलजमाव होगा वहां घना कुहासा हो सकता है.ऐसे में वाहन चलाने वालों का सतर्कता बरतनी होगी.
आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में गिरावट और नमी बढ़ने के कारण कोहरे की स्थिति बनी है. अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर शाम कोहरे की संभावना बनी रहेगी, वहीं तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की गई है . कोहरे की वजह से ग्रामीण इलाकों में स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी. सुबह-सुबह खेतों की ओर जाने वाले किसानों ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण खेतों तक पहुंचना मुश्किल रहा.बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी हुई तेज
सर्द मौसम को देखते हुए क्षेत्रों में ऊनी कपड़ों के बाजार सज गए है. ग्राहक अपने पसंद के स्वेटर, जैकेट और मफलर की खरीदारी अभी से करने लगे हैं. मौसम में आए इस बदलाव के साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. महिलाएं ऊनी सूट और शॉल खरीद रही हैं, जबकि परिवार लिहाफ, गद्दे और कंबल खरीदने में व्यस्त हैं. दुकानदारों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
