Motihari: चाकू से वार कर घायल करने के आरोप में पांच नामजद
बैरियाडीह में महायज्ञ देखकर घर लौट रहे 21 वर्षीय युवक पर हमला बोल पेट में कई जगहों पर हत्या की नीयत से चाकू मारा गया
Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के बैरियाडीह में महायज्ञ देखकर घर लौट रहे 21 वर्षीय युवक पर हमला बोल पेट में कई जगहों पर हत्या की नीयत से चाकू मारा गया. जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया है. घायल मिंटू कुमार पिता कैलाश सहनी साकिन पन्नापुर बाजार निवासी बताया जाता है. घटना के संबंध में पीड़ित के माता मीना देवी ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर बताई कि 24 मार्च को मेरा बेटा मिंटू कुमार और रामतस्या कुमार महायज्ञ का मेला बैरियाडीह से देखकर घर वापस आ रहा था. एक सोची समझी साजिश के तहत मेरे बेटा मिंटू को हत्या करने के नीयत से चाकू से पेट में कई जगहों पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बैरियाडीह निवासी रवि कुमार पिता पप्पू सिंह, पप्पू सिंह पिता वकील सिंह, अरविंद सिंह पिता फुलेना सिंह, टूना सिंह, तोप कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब वे लोग चाकू और गुप्ति से मारने लगे तो मेरा छोटा बेटा मदद के लिए चिल्लाया तो मेला देखने गए लोगों ने आकर मेरे बेटे की जान बचाई जिसका इलाज रहमानिया हॉस्पिटल में चल रहा है. आवेदिका मीना देवी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से मांग किया. अभी तक पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी नहीं किया है. वही थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त घर पर नहीं रह रहे है. उन लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
