Motihari: अज्ञात वाहन की ठोकर से मछली व्यवसायी की मौत
एनएच 27 स्थित न्यू बाइपास चौक पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई.
Motihari: चकिया. स्थानीय एनएच 27 स्थित न्यू बाइपास चौक पर बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान मझार वार्ड नंबर एक थाना पकड़ीदयाल निवासी गणेश सहनी (55) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मझार निवासी गणेश सहनी और मिश्रीलाल सहनी दोनों मछली व्यव्साई है, जो बुधवार को अपने व्यवसाय के सिलसिले में आगरा जाने के लिए न्यू बाइपास चौक पर उतरे.जहां से दोनों एनएच 27 को पार कर के चकिया सर्विस रोड की तरफ जा रहे थे .इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आने से गणेश सहनी की मौके पर ही मौत हो गई .इस घटना में मिश्रीलाल सहनी बाल बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और थाने ले गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.वहीं वाहन चालक घटना को अंजाम दे भागने में सफल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
