Motihari: नारायणी अस्पताल के एनआईसीयू में लगी आग

नेपाल के सीमावर्ती शहर वीरगंज के नारायणी अस्पताल के प्रसव गृह भवन में स्थित एनआईसीयू कक्ष में मंगलवार की अहले सुबह आग लग गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | September 16, 2025 5:29 PM

Motihari: रक्सौल. नेपाल के सीमावर्ती शहर वीरगंज के नारायणी अस्पताल के प्रसव गृह भवन में स्थित एनआईसीयू कक्ष में मंगलवार की अहले सुबह आग लग गयी. घटना करीब सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है. अस्पताल के सूचना के अधिकारी डॉ. उदयनारायण सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शार्ट-सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि आग लगने के साथ फायर अलार्म बजने लगा, जिसके बाद तत्काल वारूण नियंत्रण यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि एनआइसीयू के स्टोर में आग लगी थी. आग लगने के बाद एनआइसीयू में भर्ती सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरे विभाग में शिफ्ट किया गया और उनका उपचार चल रहा है. आगलगी से हुए क्षति का आकलन किया जा रहा है, वहीं किस कमी के कारण आग लगी. इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अस्पताल प्रशासन की चौकसी के कारण आग लगने की घटना पर काबू पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है