ठाकुरवाड़ी डीह चाकूबाजी कांड में प्राथमिकी दर्ज, बाइक ऑनर सहित तीन नामजद

शहर के ठाकुरवाड़ी हीड में रूपेश कुमार को चाकूमार जख्मी करने की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By RANJEET THAKUR | December 28, 2025 10:24 PM

मोतिहारी . शहर के ठाकुरवाड़ी हीड में रूपेश कुमार को चाकूमार जख्मी करने की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रूपेश की मां के आवेदन पर बाइक ऑनर सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी की मां कांति देवी ने बताया है कि उसका पुत्र रूपेश घर में था. रात करीब ग्यारह बजे के आसपास छतौनी के भवानीपुर जिरात के रितीक सिंह व शिवम कुमार बाइक से पहुंच कर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर दोनों ने बोला कि रूपेश कहां है, उसको बुला दीजिए. रूपये घर के अंदर से आया. यह कहकर उनके साथ गया कि जरूरी काम है.एक घंटे में वापस आ जाउंगा. रात करीब 12.30 बजे तक रूपेश घर नहीं आया तो छोटे बेटे के साथ उसे खोजने निकली.बनियापट्टी के पास पहुंची तो देखा कि रितीक हत्या की नियत से उसपर चाकू से हमला कर रहा था. उसकी नजर हमलोगों पर पड़ी तो शिवम के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गया.नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि नामजद रितीक व शिवम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है