गबन करने के आरोप में मुखिया समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज

प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:15 PM

केसरिया. प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस योजनांतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या सात में एक लाख 77 हजार रुपया गबन हुआ है. इस आरोप में तत्कालीन वार्ड सदस्य शशि पंकज पाठक, तत्कालीन पंचायत सचिव सुमन प्रसाद व तत्कालीन मुखिया कवलपति देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी खुशबू कुमारी के आवेदन पर बिजधरी थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत के वार्ड संख्या सात में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की राशि निकासी कर कार्य अधूरा किया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने तत्कालीन वार्ड सदस्य, तत्कालीन पंचायत सचिव व तत्कालीन मुखिया के विरुद्ध गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी किया गया था. जिसके आलोक बीपीआरओ ने उक्त कार्रवाई की है. इधर, पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है