Motihari : हरसिद्धि के दो पैक्सों पर 79.86 लाख का गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज

सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) जमा नहीं कराने और राशि गबन मामले में जिले के दो समितियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By AMRESH KUMAR SINGH | August 10, 2025 5:01 PM

– गोदाम के भौतिक सत्यापन में गायब मिला धान मोतिहारी. सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) जमा नहीं कराने और राशि गबन मामले में जिले के दो समितियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएम के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राज कुमार नायक ने हरसिद्धि प्रखंड के घीवाढार पैक्स के अध्यक्ष महरून नेशा और हरपुर राय पैक्स अध्यक्ष समीर कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दोनों पर धान अधिप्राप्ति में क्रय की गयी धान की राशि गबन करने का आरोप है. मामले में हरसिद्धि थाना में दोनों पैक्स के अध्यक्ष के विरूद्ध सरकारी राशि गबन मामले में केस दर्ज की गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम ने बताया कि घीवाढार पैक्स के द्वारा कूल 1843.14 क्विंटल सीएमआर के विरूद्ध महज 1160 क्विंटल आपूर्ति की गयी है. वही गोदाम के भौतिक सत्यापन में गोदाम खाली मिला. शेष 694.62 क्विंटल सीएमआर के समतुल्य धान की राशि करीब 23 लाख 74 हजार 987 रूपये का गबन का मामला सामने आया है. वही हरपुर राय पैक्स के द्वारा 5374.04 क्विंटल के विरूद्ध महज 3770 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति की गयी. शेष 1641 क्विंटल सीएमआर के समतुल्य धान की करीब 56 लाख 11 हजार 968 रूपये के गबन किया गया है. जो गोदाम के भौतिक सत्यापन में सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है