पताही के रिश्वतखोर दारोगा पर प्राथमिकी दर्ज, केस में मदद के लिए महिला से लिया था घूस
पताही थाना में पदस्थापित रिश्वतखोर दारोगा अखिलेश कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पताही . थाना में पदस्थापित रिश्वतखोर दारोगा अखिलेश कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिहुली गांव की खुशबु देवी के आवेदन पर पताही थानेे में ही दारोगा पर मामला दर्ज हुआ है. रिश्वत लेने सोशल मीडिया पर दारोगा अखिलेश का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने पकड़ीदयाल के डीएसपी मोहिबुल्ला अंसारी को जांच का आदेश दिया. डीएसपी ने प्रथम दृष्टया रिश्वतखोरी के आरोप को सत्य मानते हुए एसपी को रिपोर्ट सौंपी. एसपी ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार को रिश्वतखोर दारोगा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के आलोक में रिश्वतखोरी के आरोपी दारोगा पर पीड़ित महिला के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. बताया जाता है कि केस में मदद करने के लिए दारोगा ने खुशबु देवी से दस हजार रूपये रिश्वत मांगी थी. वह पांच हजार रूपये लेकर दारोगा को देनेे गयी.उसने पैसा ले लिया, लेकिन रिश्वत के तय रकम देने के लिए महिला पर दबाव बना रहा था. महिला ने चुपके से वीडियो बनायी, उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो एसपी तक पहुंची, उन्होंने तत्काल दरोगा को सस्पेंड करते हुए पकड़ीदयाल डीएसपी को जांच का आदेश दिया. जांच मे आरोप सत्या पाये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. दारोगा जी जिस थाने में पदस्थापित थे, अब उसी थाने में उसने विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है. एसपी के इस कड़े एक्शन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
