Motihari : रामगढ़वा के मनीष हत्याकांड में सात नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी, गिरफ्तार दोनों महिला गयी जेल

मुफस्सिल थाने के रामगढ़वा गांव के मनीष कुमार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | December 14, 2025 10:24 PM

प्रेम-प्रसंग व जमीन विवाद में चाकू मार हत्या का आरोप जिस लड़की से प्यार, उसके घर से ही जमीन विवाद मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के रामगढ़वा गांव के मनीष कुमार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता विजय पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. उसने गांव के ही चंदन पासवान, रूपेश पासवान, राजेंद्र पासवान, विरेंद्र पासवान, भागमती देवी, ललिता देवी व छोटेलाल पासवान को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि नामजद दो महिला ललिता देवी व भागमती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उसने पुलिस को बताया है कि आरोपियों के घर की लड़की से मनीष का प्रेम-प्रसंग था. आरोपियों ने मनीष को धमकी दी थी कि अगर लड़की से बातचीत करना बंद नहीं किया तो जान से मार देंगे. लड़की की शादी हो गयी, उसके बाद मनीष ने बातचीत करना बंद कर दिया. इधर उक्त सभी आरोपियों ने बगल के अपनी जमीन की मापी करायी. उनके जमीन का कुछ हिस्सा विजय के घरारी के जमीन में पड़ा गया, जिस पर मनीष ने कहा कि इस मापी को हमलोग नहीं मानेंगे. 13 दिसम्बर को फिर मापी की तारीख रखी गयी. इससे खफा हो उक्त सभी आरोपियों ने कहा कि पहले लड़की को परेशान करता था, अब जमीन पड़ने पर नहीं दे रहा है. इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. जमीन मापनी के ठीक पहले शाम में मनीष शौच करने के लिए गया था, जहां आरोपियों ने अपने बथान के पास घेर कर उसे चाकू मारा, फिर गला रेत हत्या कर दी. घटना के बाद सभी हत्यारोपी बाइक से फरार हो गये, जबकि दोनों महिला नहीं भाग पायी, जिसे विजय व उसके परिवार वालों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है