Motihari: पंचायती राज पदाधिकारी को दी गयी विदाई

पंचायती राज पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव के तीन साल कार्य का समाप्त होने के उपरांत एक वर्ष प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में हरसिद्धि का सहयोग किया.

By AJIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 7:22 PM

Motihari: हरसिद्धि . पंचायती राज पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव के तीन साल कार्य का समाप्त होने के उपरांत एक वर्ष प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में हरसिद्धि का सहयोग किया. जिसमें इनका कार्यकाल सराहनीय रहा. तीन साल प्रखंड पंचायती राज अधिकारी के रूप में काम किया और छोटे से छोटे बड़े से बड़े कामों को सभी जनप्रतिनिधि एवं सभी पदाधिकारी के सहयोग से कार्य को किया. उन्होंने तीन साल के बाद एक बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरसिद्धि के रूप में प्रभार लिए और कई विद्यालयों में उन्होंने जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के बीच अग्रणी कार्य करने का सलाह दिया उसको अपने जीवन काल में उतारते हुए शिक्षक आज उनको सराहना कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राम सेवक पासवान, अंचलाधिकारी अरविंद चौधरी सहित दर्जनों पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया. सभी ने उनके कार्यकाल को साराहां और उनकी जब विदा की बेला आई तो सभी पर अधिकारियों की आंख में आंसू छलक गए. मौके पर मुखिया वीरेंद्र कुमार, मुखिया पति लाल बाबू साहनी, पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य पति संतोष पासवान, प्रदीप यादव, मुस्कातिम अंसारी, नरेश राम, शैलेंद्र ठाकुर, अरमान मियां सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है