Motihari : रूलही में किसान से मांगी पांच लाख की रंगदारी, विरोध पर तीन को किया जख्मी

मुफस्सिल थाने के रूलही गांव निवासी विश्वनाथ सहनी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी.

By AMRESH KUMAR | December 6, 2025 4:58 PM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के रूलही गांव निवासी विश्वनाथ सहनी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी. वह ट्रैक्टर से अपना खेत जोतवा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने पहुंच कर उसे खेत जोतने से मना किया. कहा कि खेत जोतना है तो पांच लाख रुपये रंगदारी में देना होगा. उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. बचाने गयी उसकी बेटी पुनम कुमारी व पोता साहिल कुमार को धारदार हथियार से मार जख्मी कर दिया गया. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर विश्वनाथ ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने गांव के ही जयलाल सहनी, मनोज सहनी, बिरजा देवी, कबिता देवी, छोटी कुमारी, सोनाली कुमारी लालकुनी देवी को नामजद व चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है