सीमावर्ती इलाकों में चल रहे म्यूल अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार
साइबर पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
-दर्जनों पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद -रामगढ़वा, रक्सौल के विभिन्न गांवों में पुलिस ने की छापेमारी मोतिहारी . साइबर पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने के साथ ऑनलाइन सट्टा एप का संचालन कर रहा था. पुलिस ने उनके कब्जे से 15 चेकबुक, 16 एटीएम, 17 पासबुक, चार मोबाइल, चार ब्लैंक चेक बुक व एक क्रेडिट कार्ड बरामद किया है. गिरोह का मास्टर माइंड भी पकड़ा गया है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशन ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में रामगढ़वा के बौधा वार्ड 7 का कुंदेश कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू, रक्सौल के हरनाही का नीरज कुमार, शुभम कुमार व रक्सौल के सभ्यतानगर वार्ड 23 का मोहित राज उर्फ रोमियों शामिल है. यह गिरोह के सीधे- साधे लोगों को लोन दिलाने का लालच देकर उनका बैक अकाउंट व सिम लेकर उसका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड का पैसा मंगाने में करता थे. पूछताछ में बदमाशों ने घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उनके पास से मिले बैंक खाते की जांच की गयी, तो पता चला कि विभिन्न राज्यों में उसपर शिकायत दर्ज है. अधिकांश खाता नेपाल के विभिन्न बैंकों का है. सूचना मिली थी कि भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके में म्यूल बैंक अकाउंट गिरोह का संचालन हो रहा है. जिसका मास्टर माइंड रक्सौल सभ्यता नगर का मोहित व रामगढ़वा बौधा का कुंदेश कुमार है. पुलिस ने सबसे पहले कुंदेश के घर पर छापेमारी की. उसके पास से मोबाइल व ब्लैंक चेक बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर हरनाही व सभ्यतानगर में रेड कर गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को दबोचा गया. छापेमारी में साइबर डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा प्रत्युष कुमार विक्की, शिवम सिंह, सौरभ कुमार आजाद के साथ रामगढ़वा थाना के दारेागा सुमित कुमार, सिपाही आनंद कुमार गौतम कुमार नजीर जकुमार, अजीत कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
