आपसी विवाद में भाई ने भाई को लोहे के रड से हमला कर मार डाला
शुक्रवार को दिन में आपसी विवाद में भाई ने अपने सगे भाई की जान ले ली.
हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत के वार्ड नंबर तीन कस्बा टोला गांव में शुक्रवार को दिन में आपसी विवाद में भाई ने अपने सगे भाई की जान ले ली. मृतक बिंदेश्वरी शर्मा पिता सुग्रीव शर्मा उज्जैन लोहियार पंचायत के कस्बा टोला गांव वार्ड नंबर तीन के निवासी थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थाना अध्यक्ष संतोषी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी लालमुनी देवी ने बताया कि पहले से जमीनी विवाद था. आज उनके पति मछली लाकर घर पर रख दिए और बनाने के लिए बोले जब यह मछली बनाकर रख दी और जलावन के लिए पुआल लेने गई. इसी बीच मृतक के मझले भाई बिंदा शर्मा से विवाद हुआ और एक छोटे से रड से उन्होंने उनके सिर पर मार दिया, जिससे वे गिरे. उसके बाद बांस की कोइन से पीटना शुरूकर दिए. इसी क्रम में उनके प्राण निकल गए. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के आरोप के आधार पर मृतक के मझले भाई बिंदा शर्मा को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया जाएगा. साथ ही अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चल पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
