को-ऑपरेटिव बैंक उपचुनाव में जीत दर्ज कर दूसरी बार अध्यक्ष बने दिलीप
दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के अध्यक्ष पद का उपचुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
– निकतम प्रतिद्धंदी अखिलेश सिंह को 38 मत से हराया – 382 मतदाओं ने डाले वोट, दिलीप को 209 व अखिलेश को मिला 171 वोट मोतिहारी. दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के अध्यक्ष पद का उपचुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग के बाद मतगणना हुई. इसमें 209 मत हासिल कर दिलीप कुमार यादव दूसरी बार अध्यक्ष बने. निकटतम प्रतिद्वंद्वी को उन्होेंने 38 मतों से पराजित किया. इस चुनाव में कूल 382 मतदाताओं ने वोट किया. इनमें दिलीप कुमार यादव को 209 व उनके प्रतिद्वंद्वी अखिलेश कुमार सिंह को 171 मत हासिल हुआ. वही दो मत बोगस हुआ. मतगणना के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ निशांत सिहरा द्वारा दिलीप कुमार यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया. इधर चुनाव संपन्न होने के साथ ही मतदान केंद्र पर गुलाल उड़ने लगे. जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. यहां बताते चले कि दिलीप कुमार यादव दूसरी बार बैंक के अध्यक्ष चुने गये है. विभागीय जानकारी के मुताबिक यह उप चुनाव शेष दो साल के कार्यकाल के लिए हुआ है. जिसका कार्यकाल वित्तीय-वर्ष 2027-28 में पूरा होगा. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र पर लगी रही भीड़ समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदान केंद्र पर वोटिंग को ले सुबह से भी वोटर व समर्थकों की भीड़ लगी रही. शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के उपरांत वोट की गिनती शुरू हुुई. करीब छह बजे के आसपास मतगणना संपन्न होने के बाद निर्वाचन प्रशासन की ओर से जीत-हार की घोषणा की गयी. इस दौरान मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की भारी तैनाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
