अगलगी की घटना में कई घर जले, 15 लाख की क्षति

थाना क्षेत्र के बथना पंचायत अंतर्गत बिन टोली गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से आधा दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गए.

By DIGVIJAY SINGH | January 16, 2026 10:28 PM

केसरिया. थाना क्षेत्र के बथना पंचायत अंतर्गत बिन टोली गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से आधा दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गए. स्थानीय ग्रामीणों व अग्निशमन दल के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में नगद राशि, अनाज, आभूषण, फर्नीचर सहित करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है. अग्नि पीड़ितों में रामएकबाल मुखिया, जितेंद्र मुखिया, झूगन मुखिया, साबर मुखिया, सोनू कुमार और अजय कुमार शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही अंचल कर्मचारी नितेश कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों की सूची बनाने में जुट गए हैं. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है