मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आयेंगे मोतिहारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत शनिवार को मोतिहारी आयेंगे. उनकी यात्रा को ले तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

By DIGVIJAY SINGH | January 16, 2026 10:32 PM

मोतिहारी . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत शनिवार को मोतिहारी आयेंगे. उनकी यात्रा को ले तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. वे गांधी मैदान में जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. साथ ही महिला आईटीआई कॉलेज के भवन का उद्घाटन व मजुराहा पथ में बन रहे पुल का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री कल्याणपुर के कैथवलिया में आयोजित विराट शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी रहेंगे. कार्यक्रम को ले प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. गांधी मैदान में चार हजार जीविका दीदियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे संवादमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समृद्धि यात्रा के तहत शनिवार को मोतिहारी पहुंचेंगे. वे गांधी मैदान में जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. कार्यक्रम को ले करीब चार हजार जीविका दीदियों को बुलाया गया है. कार्यक्रम को ले पूरी तैयारी कर ली गयी है और कार्यक्रम स्थल को बेहतर ढंग से सजाया व संवारा गया है. भव्य पंडाल व स्टेज बनाये गये हैं. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्यस्थल पहुंच तमाम तरह की तैयारियों को जायजा लिया और सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं की गहनता से जांच की. बिना जांच के किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. मुख्यद्वार पर सुरक्षा कर्मी मेटल डिटेक्टर से जांच करेंगे और उसके बाद प्रवेश की इजाजत देंगे. गांधी मैदान के अलावा विराट रामायण मंदिर कैथवलिया, पुलिस केन्द्र, आइटीई, जिला अतिथि गृह व मजूरा स्थित धनौती नदी पर निर्माणाधीन पुल स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. 18 जनवरी तक अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के जवानों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है