फुआ के घर लाई चूड़ा पहुंचाकर लौट रहे भतीजा की सड़क दुर्घटना में मौत

स्टेट हाइवे 74 पथ पर डुमरिया बाजार के समीप शुक्रवार को वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | January 16, 2026 10:30 PM

– मृतक चाचा के साथ लाई चूड़ा पहुंचाने गया था फुआ के घर डुमरियाघाट, स्टेट हाइवे 74 पथ पर डुमरिया बाजार के समीप शुक्रवार को वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वही दूसरा घायल हो गया. मृतक संतु कुमार है, जो गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट बढ़ेया गांव का निवासी था. घायल युवक अजय कुमार भी उसी गांव का निवासी है. रिश्ते में दोनों चाचा भतीजा है. संतु अपने चाचा अजय के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने फुआ के घर लाई चूड़ा पहुंचाने गया था. जहां से लौटने के दौरान डुमरिया बाजार के समीप एसएच 74 पथ पर अरेराज की तरफ जा रही किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. संतु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वही अजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दु ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है