समृद्धि यात्रा : सात निश्चय तीन पर है पूरा फोकस, सबका सम्मान और जीवन होगा आसान: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय तीन पर सरकार का पूरा फोकस है.

सीएम की समृद्धि यात्रा का दूसरा दिन -समृद्धि सभा में अगले पांच वर्षों का बता दिया योजनाओं का रोड मैप -2005 से पहले की सरकार व बिहार के हालात को कराया मंच से याद मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय तीन पर सरकार का पूरा फोकस है. इसके जरिए हम सबका सम्मान और जीवन आसान भी बनाएंगे. इसमें केंद्र का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. वह शनिवार को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित समृद्धि सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब बिहार बहुत आगे बढ़ेगा. विकसित राज्यों में शामिल हो जाएगा. हमने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया. पहले नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की, इसके बाद उन्हें बीपीएससी के बजाए सक्षमता परीक्षा का मौका दिया. पांच अवसर दिये. अब एक मौका बाकी बचा है. बाकी नियोजित शिक्षक अब 73 हजार ही हैं, उनके लिए 5वां मौका है. वह भी इसे पास कर सरकारी शिक्षक बन सकते हैं. अब बिहार में 5 लाख 24 हजार सरकारी शिक्षक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम आपको बताने व याद दिलाने आये हैं कि 24 नवंबर-2005 से पहले की जो सरकार थी, तो क्या हाल था. बिहार का हाल बुरा था. लोग शाम के बाद बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद होता था. पढ़ाई का क्या हाल था, बहुत कम बच्चे पढ़ते थे. पहले इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था. सड़कें बहुत कम थीं. उनका भी बुरा हाल था. हमारी सरकार बनी, तो हमने सबके हित में काम करना शुरू हुआ. अब किसी प्रकार के डर या भय का वातावरण नहीं है. हमने हिंदुओं के लिए भी काम किया. 2006 से कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की. 2016 से 60 वर्ष से पुराने मंदिरों की घेराबंदी की गयी. इससे अब चोरी की घटनाएं नहीं होती हैं. उद्योग पर खास ध्यान है. बंद चीनी मिलें खुलेंगी. मेडिकल कॉलेज मोतिहारी में बनेगा. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक राजू तिवारी, लालबाबू गुप्ता, श्यामबाबू यादव, कृष्णनंदन पासवान, बब्लू गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली, एमएलसी डॉ. खालिद अनवर, विरेन्द्र नारायण यादव पूर्व एमएलसी सतीश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. संचालन नरकटिया विधायक विशाल कुमार साह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DIGVIJAY SINGH

DIGVIJAY SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >