Motihari: विसर्जन जुलूस से लौट रहे हाथी की रहस्यमयी मौत
नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के जुलूस में मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक के एक हाथी को जुलूस में शामिल कराया गया था.
Motihari: सुगौली .नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के जुलूस में मोतिहारी के ज्ञान बाबू चौक के एक हाथी को जुलूस में शामिल कराया गया था. जुलूस से लौटते वक्त हाथी छपरा बहास के समीप सड़क किनारे चिंघाड़ मारकर गिर गया. और उसकी रहस्यमयी मौत हो गयी. इसके बाद हाथी के महावत छठु महतो ने हाथी के सारे रस्सियों को काटकर शरीर के अलग किया. इसके बाद इसकी जानकारी हाथी के मालिक को दी. हाथी देखने में काफी दुबला दिख रहा था. हाथी के महावत छठु महतो ने बताया कि हाथी मोतिहारी शहर के ज्ञान बाबू चौक के रानी कोठी के जौवाद हुसैन की है. उनके मरणोपरांत इसकी देखरेख अब उनके पोते सैयद इस्तेखार करते हैं. महावत ने बताया कि रास्ते चारे के लिए पेड़ की तलाश कर रहा था तभी हाथी गिर गया. जानकारी मिलने के बाद मालिक सहित अन्य लोग पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, ग्रामीण मृत हाथी की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
