Motihari: अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने मनोज
अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गयी.
Motihari: चकिया. अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गयी. सत्र 2025 – 2027 के लिए हुए निर्वाचन में मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष तथा त्रिवेणी प्रसाद सिंह सचिव निर्वाचित घोषित किए गए. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार पाठक, विनय कुमार सिंह और केशव कुमार निर्वाचित हुए हैं. बुधवार को मतदान के बाद मतो की गिनती की गयी, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपा. अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष पद पर तरूण कुमार सिंह का निर्वाचन हुआ है, जबकि राममनोहर कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह और विक्रम कुमार संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं. इस चुनाव में सहायक सचिव के पद पर सुशांत कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह और अशोक कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय और राजेश रंजन ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
