Motihari: चुनाव प्रेक्षक ने कई मतदान केंदों का किया निरीक्षण
कल्याणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रेक्षक ने शनिवार को कल्याणपुर और कोटवा प्रखंडों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया.
Motihari: कोटवा. कल्याणपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रेक्षक ने शनिवार को कल्याणपुर और कोटवा प्रखंडों में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. वही कोटवा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवधर अनूठा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिलाओं के लिए बने पिंक बूथों को देखा और दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध व्हील कुर्सी देख संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक हीरा मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिया. बाद में चुनाव प्रेक्षक गोरेला सुवर्ण पांडा दास ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में करने के लिए अच्छा काम हुआ है. मतदान केंद्रों पर भयमुक्त और शांतिपूर्ण सुरक्षित मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीपीएफ लगाया जाएगा. कोई मतदान केंद्र बिना सीपीएफ के कोई बूथ नहीं छोड़ेंगे. समस्या वाले मतदान केंद्रों पर रूट मार्च और सीपीएफ ड्रिल होगा. शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए उन्होंने सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही साथ ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों चुनाव नियमों के तहत प्रचार प्रसार की हिदायत दी. इस दौरान कोटवा बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय,सीओ मोनिका आनंद सहित कई चुनाव कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
