Motihari: देसी चुलाई शराब के साथ दो तस्कर सहित आठ धराये

चिचुरोहिया गांव स्थित नदी किनारे छापेमारी कर देसी चुलाई शराब बरामद किया है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | August 30, 2025 5:32 PM

Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिचुरोहिया गांव स्थित नदी किनारे छापेमारी कर देसी चुलाई शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के चिचुरोहिया गांव का गुलजारी सहनी व मैनुद्दीन आलम है. जिसके पास से 50 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है. साथ ही अलग – अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब के नशे में धुत छह पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों थाना के चैलाहां पकड़िया का ईश मोहम्मद, चितहां का नगीना यादव, चैलाहां का नंदकिशोर साह, चितहां का रामाश्रय पटेल, चैलाहां कॉलनी का सोहन राम व तुरकौलिया बिजुलपुर का संजीत कुमार है. सभी पियक्कड़ों का मेडिकल जांच में शराब पीने का पुष्टि होने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि मामले में गिरफ्तार सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है