Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के लिए गौरव का विषय है कि पूर्वी चंपारण जिले को लगातार दूसरी बार चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण का चयन किया गया है. यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आइटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन और चुनाव प्रबंधन में नवाचारों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को प्रदान किया जाएगा. पूर्वी चंपारण का यह लगातार दूसरा बार राष्ट्रीय पुरस्कार बिहार के लिए विशेष रूप से गौरव का विषय है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए देश के सभी जिलों में से पूर्वी चंपारण को चुना गया था. इस वर्ष भी बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए पुनः यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है. भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन में नवीन प्रयोगों को प्रदर्शित करने वाला यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदान किया जाता है.इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत, समर्पण और जिले के नागरिकों के सहयोग मुख्य आधार है. यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.यह लगातार दो राष्ट्रीय पुरस्कार बिहार में चुनाव प्रबंधन की मजबूती और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
