Motihari: इस्ट चंपारण लायंस क्लब का मुफ्त जांच शिविर आयोजित
ईस्ट चंपारण लायंस क्लब और लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक द्वारा श्हर के सत्याग्रह पार्क में रविवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया.
Motihari: मोतिहारी . ईस्ट चंपारण लायंस क्लब और लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक द्वारा श्हर के सत्याग्रह पार्क में रविवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 82 लोगो का ब्लड प्रेशर के साथ मधुमेह की नि:शुल्क जांच की गई. जिसमें क्लब सचिव लायन डॉ सच्चिदानंद पटेल ने प्रोटीन मुक्त भोजन की सलाह के साथ एक महीना बाद फिर से जांच कराकर डॉक्टर से मिलने का मशविरा दिया. लायन डॉ अभिनव दीपंकर के सहयोग से मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन द मोतिहारी आई हॉस्पिटल, टाउन थाना के सामने किया,जहां 74 मरीजों की जांच हुई|. जांच के क्रम में कुछ मरीज मोतियाबिंद के भी पाए गए | क्लब अध्यक्ष अशोक जायसवाल , चेयरपर्सन सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोतियाबिंद मरीजों को आगे कैंप लगाकर क्लब के द्वारा मुफ्त में ऑपरेशन भी कराया जाएगा| . मौके पर सुधांशु रंजन,अमित कुमार सेन, मनोज जायसवाल, अमरनाथ साहू,सुजीत कुमार सिंह, डॉ सुरेश चंद्रा, ला. पंकज कुमार ,मनीष कुमार झा, ई.सुधांशु सिन्हा, जितेंद्र ज्वेलर्स, अनिल कुमार वर्मा, आदित्य कुमार सिंह, संजीव कुमार, जानकारी क्लब पी आर ओ सुजीत कुमार सिंह ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
