Motihari: इस्ट चंपारण लायंस व लियो क्लब ने मनाया दीपोत्सव
इस्ट चंपारण लायंस क्लब तथा लियो क्लब के द्वारा बुधवार को शहर के अमर रिजॉर्ट सभागार में दीप जलाते हुए विभिन्न प्रतियोगिता तथा मनोरंजन के साथ दीपोत्सव मनाया गया.
मोतिहारी. इस्ट चंपारण लायंस क्लब तथा लियो क्लब के द्वारा बुधवार को शहर के अमर रिजॉर्ट सभागार में दीप जलाते हुए विभिन्न प्रतियोगिता तथा मनोरंजन के साथ दीपोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिलापाल विजय अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव सच्चिदानंद पटेल, कोषाध्यक्ष सुधांशु रंजन, रीजन चेयरपर्सन अमित सेन,जोन चेयरपर्सन विनय देवकुलियार, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मनोज जायसवाल, अमरनाथ साहू, सुजीत कुमार सिंह के साथ लियो अध्यक्ष आदित्य रंजन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन लियो क्लब के सचिव अंकित प्रकाश ने किया. प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस के साथ पैदल मार्च (रैंप वॉक)हुआ, जिसमें रैंकिंग के साथ विजेता को पुरस्कृत किया गया. दूसरी प्रतियोगिता में उपस्थित सभी कपल के द्वारा अपने-अपने भाव प्रदर्शित करते हुए पैदल मार्च( रैंप वॉक ) किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई कपल को पुरस्कृत किया गया. इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता, बच्चों एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, लकी ड्रा के साथ-साथ अनेक प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस संबंध में क्लब अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि दीपावली महोत्सव हमारे क्लब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
