Motihari: स्कूली बच्चों ने किया भूकंप से बचाव का मॉकड्रील
आदापुर प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक स्कूल हरपुर उतरी टोला में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने भूकंप से बचाव का मॉकड्रील किया गया.
Motihari: रक्सौल . आदापुर प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक स्कूल हरपुर उतरी टोला में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने भूकंप से बचाव का मॉकड्रील किया गया. बच्चों का नेतृत्व प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने किया. बता दें कि मॉकड्रील में बच्चों ने भूकंप के दौरान सिर पर सख्त तख्ती रखने, टेबुल आदि के नीचे छुपने,जमीन के दरारों से बचने, पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाने आदि के लिए मॉकड्रिल में अभ्यास किया. मॉकड्रिल से पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक शामशाद आलम ने बताया कि भूकंप से बचाव के लिए घर के अंदर मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं, खिड़कियों और बाहरी दीवारों से दूर रहें और ””गिराओ, ढको और रुको””का पालन करें. यदि बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों और बिजली के तारों से दूर खुली जगह पर रहें. भूकंप के बाद, बिजली और गैस की आपूर्ति बंद करें. मॉकड्रिल में बब्ली कुमारी, रीमा कुमारी, सबरु नेशा, अंजलि कुमारी, मुस्कान खातून, सुष्मिता कुमारी, अमृता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रबीना खातून, अंकिता कुमारी, अंजू कुमारी, घनश्याम कुमार, उमेश कुमार, आशीष कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
