Motihari : सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की हुई मौत

पिपरा सिरनी मुख्य सड़क पर टिकुलिया गांव के पास शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से ई-रिक्शा सड़क पर पलट गयी.

By HIMANSHU KUMAR | November 7, 2025 5:48 PM

Motihari : गोविंदगंज. पिपरा सिरनी मुख्य सड़क पर टिकुलिया गांव के पास शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से ई-रिक्शा सड़क पर पलट गयी, जिसमें ई-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. मृतक नवादा गांव का हाकिम मियां का पुत्र फूल मुहम्मद मियां (22) था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज कारवाई में जुटी थी. बताया जा रहा है कि फूल मुहम्मद अपने ई रिक्शा पर कुछ पैसेंजर को बैठाकर सिरनी की तरफ जा रहा था, जहां टिकुलिया गांव के कचरा घर के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी, जिसके कारण ई-रिक्शा सड़क पर पलट गई.जिसमें फूल महम्मद मियां की मौके पर ही मौत हो गई. वही ठोकर लगते ही वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कारवाई में जुटी थी. इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है