Motihari: काले बादलों के कारण दिन में ही हो गया अंधकार
रक्सौल तथा इसके आसपास में पड़ रही कड़ाके की गर्मी के बीच बुधवार का दिन लोगों के लिए राहत भरा रहा.
Motihari: रक्सौल : रक्सौल तथा इसके आसपास में पड़ रही कड़ाके की गर्मी के बीच बुधवार का दिन लोगों के लिए राहत भरा रहा. सुबह में 11 बजे के करीब मौसम में एका-एक हुए परिवर्तन के बाद तेज आंधी पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. सुबह के 11 बजे आसमान में छाए काले बादल के कारण दिन में ही रात का नजारा देखने को मिला. इसके बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि एक घंटे की कम बारिश के साथ मौसम फिर से सामान्य हो गया. मौसम पूर्वानुमान की माने तो गुरुवार को मौसम सामान्य रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेगें, शुक्रवार को रक्सौल में फिर से बारिश की संभावना जतायी गयी है. बुधवार को रक्सौल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
