Motihari: डीएसपी ने बंजरिया थाना का किया निरीक्षण

वपदस्थापित सदर वन डीएसपी दिलीप कुमार ने योगदान के उपरांत मंगलवार देर संध्या में बंजरिया थाना पहुंच कर थाना का औचक निरीक्षण किया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | July 23, 2025 5:59 PM

Motihari: बंजरिया. नवपदस्थापित सदर वन डीएसपी दिलीप कुमार ने योगदान के उपरांत मंगलवार देर संध्या में बंजरिया थाना पहुंच कर थाना का औचक निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो समेत अन्य अधिकारियों से केस व क्षेत्र की जानकारी लिये. थानाध्यक्ष के कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. थाना परिसर में साफ – सफाई, जब्त गाड़ियों के रख – रखाव, हाजत, सिरिस्ता सहित अन्य विभागीय कागजातों की जांच कर लंबित कांडों की समीक्षा कर कई दिशा – निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को पुलिसिंग में कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दिया. तथा पब्लिक – पुलिस फ्रेंडली संबंध पर बल दिया.मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, थाना लेखक सुरेश कुमार निराला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है