Motihari: कंटेनर और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत
बेलवा माधो स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शनिवार देर रात कंटेनर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Motihari: कोटवा. थाना क्षेत्र के बेलवा माधो स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शनिवार देर रात कंटेनर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रक चालक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय इस्ताकार अहमद, निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
