Motihari: चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम -एसपी ने किया निरीक्षण
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को स्थानीय एसआरएपी कॉलेज व तिरहुत हाई स्कूल,मेहसी का निरीक्षण किया.
Motihari: चकिया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को स्थानीय एसआरएपी कॉलेज व तिरहुत हाई स्कूल,मेहसी का निरीक्षण किया.अधिकारी द्वय ने चकिया एसआरएपी कॉलेज में बनने वाले डिस्पैच सेंटर का स्थल निरीक्षण कर वहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली.उन्होने मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.जिसके बाद दोनों अधिकारी मेहसी स्थित तिरहुत हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया.जहां आगामी चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के ठहराव सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी ली.अधिकारी द्वय का काफिला मेहसी थाना भी पहुंचा.जहां उन्होंने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से भी आवश्यक विषयों पर विस्तार से चर्चा की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निरीक्षण का उद्देश्य है कि निर्वाचन से जुड़ीं सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध , व्यवस्थित और त्रुटिरहित ढंग से पूरी हो.शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
