Motihari: जनसुराज पार्टी की बैठक में बिहार में बदलाव और विकास पर चर्चा
सेमरा, फुलवार उत्तरी व फुलवार दक्षिणी पंचायत में जन सुराज पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया.
Motihari: बंजरिया. प्रखंड के सेमरा, फुलवार उत्तरी व फुलवार दक्षिणी पंचायत में जन सुराज पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण साह ने की. संबोधित करते हुए नरकटिया विधानसभा प्रत्याशी जफीर आजाद चमन ने कहा कि जन सुराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार में वास्तविक विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है. उन्होंने घोषणा की कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के प्रत्येक परिवार को 20,000 रुपये का पारिवारिक लाभ प्रदान किया जाएगा. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपये प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी और किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर वरीय नेता चंद्रभूषण द्विवेदी, विधानसभा प्रभारी शब्बीर आलम, साहेल लाल यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
