Motihari: धनतेरस आज, दुकानों को सजाया आकर्षक ढंग से

धरतेरस के त्योहार को लेकर शहर की दुकानें सजने लगी हैं. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को आकर्षण ढंग से सजाया है.

By HIMANSHU KUMAR | October 17, 2025 5:09 PM

Motihari: मोतिहारी. धरतेरस के त्योहार को लेकर शहर की दुकानें सजने लगी हैं. व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को आकर्षण ढंग से सजाया है. वहीं शहर के मॉल को भी कमोवेश कुछ उसी अंदाज में सजाया गया है, ताकि ग्राहक आकर्षित हो सके. धनतेरस एवं शनि प्रदोष व्रत शनिवार को मनाया जायेगा. यह त्योहार कार्तिक कृष्णपक्ष त्रयोदशी तिथि को मनाया जायेगा. इस दिन धन का अपव्यय नहीं किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन धन का अपव्यय रोकने से अगले वर्ष धन का संचय होता है. बताया जाता है कि इस दिन घर के दरवाजे पर घी का दीपक जलाया जाता है. उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होता है. इधर धनतेरस को ले शहर के सोने-चांदी की दुकानें, बर्तन की दुकानें, मिट्टी के बर्तन की दुकानें, मिठाई की दुकानें, वाहन की दुकानें बिजली की दुकानें सभी आकर्षक ढंग से सजाया गया, ताकि धनतेरस को अधिक से अधिक ग्राहक उनकी दुकानों की ओर आकर्षित हो सके. बताया जाता है कि शहर के रामभुवन राम जमुना प्रसाद, अलंकार ज्वेलर्स, राज ज्वेलर्स सहित अन्य ज्वेलर्स की दुकानों को सजाया गया है, जबकि शहर के गेलार्ड, अन्नपूर्णा, गोवर्धन, शालीमार, सुनीती, सम्राट बलुआ डीडास जैसे मिठाई के दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. स्टील कॉर्नर के प्रो. राहुल गुप्ता ने अच्छी खासी ब्रिकी होने की उम्मीद जतायी. वहीं झाडू के विक्रेता अनिल ने भी अच्छी खासी बिक्री होने की उम्मीद जतायी.

धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय के अनुसार धनतेरस के दिन कुंभ लग्न में दिन के 02.21 से 03.05 बजे तक तथा वृक्ष लग्न संध्या 6.59 से लेकर 8.56 बजे तक खरीदारी करना शुभ है. वहीं निशीय काल सिंह लग्न में पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात 01.27 से 03.41 बजे तक मुहूर्त शुभ माना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है